भोला था मन का सच्चा था
प्यारा था जब तक बच्चा था
करता था वो बातें सच्ची
जब तक वो अकाल से कच्चा था
बड़ा हुआ करता नादानी
गढ़ता अपनी राम कहानी
किये नीर के टुकड़े-टुकड़े
देख मुझे होती हैरानी
कहता ये केदार का पानी
लाया गया बिहार का पानी
ये जम-जम का यह संगम का
निर्मल हरिद्वार का पानी
जिसको बड़े जातां से पला
बदल रहा पल पल में पला
आंगन में दिवार उठा दी
कैसा पड़ा गधे से पला
बंद भला कब तक ताले में
रहा कौन किसके पाले में
तन में रक्त एक सा सबके
भेद न कुछ गोरे काले में
वैभव पाकर मत इतराओ
दीन हीन को नहीं सताओ
जिओ और जीने दो सबको
मिलकर सरे ख़ुशी मनाओ
नहीं साथ अमे कुछ भी जाता
सब कुछ यही पड़ा रह जाता
वही सुखी रहता जीवन में
जो की दुसरो के काम आता
Saturday, June 5, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment