हास्य-व्यंग कवि के रूप में पिछले ३५ सालों से देश में अनेक कवि सम्मेलनों का कुशल संचालन, आकाशवाणी दिल्ली, जालंधर, लखनऊ एवं देश के सैकड़ों राष्ट्रीय काव्य-मंचों से काव्य पाठ, दर्जनों सामूहिक काव्य संकलनों एवं राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं यथा-कादंबिनी,इंद्रप्रस्थ भारती,अतएव,वीना,ज्योत्सना,राष्ट्रीय सहारा,अमर उजाला, हिन्दुस्तान,दैनिक जागरण के अलावा नई गुदगुदी, साहित्य सागर, फनकार जैसी सैकड़ों पत्रिकाओं में रचनाएँ निरंतर प्रकाशित,जेमिनी अकादमी पानीपत से आचार्य की मानद उपाधि, चिंतन साहित्य परिषद- मैनपुरी, द्वारा 'हास्य-सम्राट', समग्र चेतना द्वारा साहित्य-शिरोमणि, मंगतराम मस्त एवार्ड( शायर मंगतराम मस्त की स्मृति में जारी) दिल्ली हिन्दी साहित्य सम्मेलन, युवा साहित्य मंडल( ग़ाज़ियाबाद), अखिल भारतीय पत्रकार रचनाकार संध( फरीदाबाद) निराला पुरस्कार संस्थान, उ. प्र. समाज, लायंस क्लब नोएडा, द्वारा सार्वजनिक अभिनंदन,अखिल भारतीय हिन्दी सेवी संस्थान प्रयाग द्वारा साहित्य शिरोमणि सम्मान,हिन्दी साहित्य साधना परिषद ( दादरी पावर हाउस एन. टी. पी. सी.) द्वारा हिन्दी साहित्य साधना,कवि सभा दिल्ली द्वारा साहित्य गौरव, महामना विचार मंच द्वारा ' महामना सम्मान'|
No comments:
Post a Comment